कैंसर स्पेशियलिस्ट डॉ चांडक ने घर पहुंच कर मुबारकबाद पेश की ••
अमळनेर प्रतिनिधी –
ज़िला जलगांव ही नहीं मुल्क के बड़े मशहूर, गोल्ड मेडलिस्ट,केंसर स्पेशियलिस्ट डॉक्टर निलेश चांडक ने मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी के घर जाकर उनको दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए उनके देश सेवा मानवसेवा कार्यों पर खूब खुशी जताई और कहा कि आज देश को आप जैसे गुरू की सख़्त जरूरत है।
मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी पूरे देश में बहुत ज़्यादा जाने और माने जाते हैं, मुल्क में बढ़ रही नफरतों को कैसे खतम किया जाए,राष्ट्रीय एकता सदभावना एकात्मता का माहौल कैसे बने, दंगे फसाद से देश कैसे पाक हो? और बढ़ते नशा, ड्रग्स और हर क़िस्म के व्यसन से ख़ास तौर पर युवाओं को कैसे बचाया जाए? मुफ्ती साहब के काम और उनके प्रवचन इस विषय में देश भर में होते हैं, सिर्फ मस्जिद ही नहीं मुफ्ती साहब को हिंदू भाई मन्दिर कमेटी की ओर से भी प्रवचन के लिए बुलाते हैं, मुफ्ती साहब एक मेडिकल कॉलेज में 15 साल तक प्रोफेसर रहे हैं, साथ ही अभी मुफ्ती साहब पत्रकारों की इंटरनैशनल संगठन “वॉइस ऑफ मीडिया” के उर्दू विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। डॉ निलेश चांडक भी तम्बाकू या किसी भी तरह के नशा मुक्ति प्रोग्राम में मुफ्ती साहब को बुलाते हैं। आज जलगांव मुफ्ती साहब के घर पहुंचकर डॉ निलेश चांडक ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए उनके कामों की ख़ूब सराहना की, इस मौके पर एडवोकेट मौलाना रिज़वान फलाही और सीनियर पत्रकार मार्गदर्शक संपादक सुरेश जी उज्जैनवाल भी मौजूद थे।




